सभी सांसदों सहित विधायक एवं पदाधिकारी भी लेंगे भाग
Today Times Shimla– 19 तथा 20 सितंबर को भाजपा कार्यकारणी की बैठक लोकसभा चुनावों के लिए अहम होगी। बैठक में भाजपा के दिग्गज इसबात का खुल्लासा करेंगे कि दिल्ली में उच्चकमान ने चुनावी जंग में बाजी मारने के लिए क्या आदेश दिए हैं। दो दिनों तक होने वाली इस बैठक में भाजपा के लगभग 350 सदस्य भाग लेंगे। इनमें भाजपा के सांसद, सभी विधायक, पदाधिकारी, कार्यकारणी के सदस्य शामिल होंगे। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शांताकुमार,प्रेमकुमार धूमल सहित स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भागे लेते हुए अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। पहले चरण में 19 सितंबर को सुबह भाजपा पदाधिकारियों की बैठक होगी। उसके बाद का दो दिनों में कार्यकारणी की बैठक के कुल दो सत्र होंगे।