Today Times Shimla — राज्य में माॅनसून के तेवर चाहे कम हो गए हो, लेकिन वर्शा का कर्म अभी जारी है। प्रदेश के जनजातिय क्षेत्रों में हिमपात होने के आसार भी बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के मध्यवर्ती क्षेत्रों में 14 सितंबर को अनेकों स्थानों पर वर्षा होने के आसार हैं। राजधानी शिमला में 16 सितंबर को रूक रूक कर वर्षा हो सकती है। यह अनुमान है कि सितंबर के तीसरे साप्ताह में भी राज्य में माॅनसून का प्रभाव समाप्त होगा।