पीएम ने दिए यह आदेश
टुडे टाइम्स शिमला — लोकसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कमान अपने हाथ ले ली है। मोदी नहीं चाहते कि छुटपुट खामियों अथवा लापरवाही के कारण भाजपा प्रत्याशियों को पराजय का मुंह ताकना पड़े। यही कारण है कि प्रधानमंत्री ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को हिदायत दी है कि वह लोकसभा चुनावों तक अनावश्यक तौर पर अपने राज्य को मत छोड़े। यह कहा गया है कि लोकसभा चुनावों से पहले वह केवल विशेष परिस्थितियों में ही अपने राज्य से बाहर जाए। सीधे तौर पर कहा गया है कि दिल्ली में आवश्यक बैठकों में भाग लेने के लिए ही भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री आए। इसके अलावा वह राज्य में रहते हुए ही जनता के बीच जाए तथा राज्य की जनता से किए गए वादों को पूरा करने के अलावा प्रशासनिक कार्यों को प्राथमिक्ता दे। मुख्यमंत्रियों से यह भी कहा गया है कि वह जन समस्याओं को सुलझाने के अलावा विकासात्मक कार्यों को गति दे ताकि भाजपा की सरकारें जनता का विश्वाश जीत सके। प्रधानमंत्री की हिदायतों को देखते हुए ही अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नंे राज्य से बाहर के दौरों को रद्द करने के आदेश दिए हैं। लोकसभा चुनावों से पूर्व उनका राज्य से बाहर जाने के अनेकों कार्यक्रम थे जो अब स्थगित किए जा रहे हैं।