घंटो इन्तजार पर भी शव के पोस्टमार्टम के लिए नहीं पहुंचे डॉ.
टुडे टाइम्स हमीरपुर– कल रात 11 बजे से राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए 38 वर्षीय सन्दीप का शव रखा गया था एपर परिजन वार वार हॉस्पिटल के डॉक्टर से गुहार लगा रहे थे की पोस्टमार्टम कर दो तो डॉ कह रहे थे की हमारी डियूटी नहीं है यहाँ पर और एक दूसरे का नाम ले कर किनारा कर रहे थे। परिजनों ने आरोप लगाया है की आज 12:30 बजे तक कोई भी डॉ नहीं आया और हम रात को 11 बजे डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए छोड़ कर गए थे पर अब कोई डॉ नहीं आया और अपने को किनारे कर दूसरे डॉ की डियूटी कह कर किनारा कर रहे है और जब हम मेडिकल कॉलेज की हाई ऑटोरथी से बात की तो उन्होंने अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया।