नालागड़ के खरुनी स्तिथ निजी स्कुल के संचालक की हत्या का चौथा आरोपी गिरप्तार । 4 अहम गिरफ्तारियों के बाद पहली बार आया पुलिस का बयान नालागड़ के खरुनी स्तिथ निजी स्कुल के संचालक की गत 12 अगस्त को हुई हत्या का मामला पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है।
Cctv footage ओर सन्दिग्धो से पूछताछ के बाद पुलिस के हाथो अहम सूराग लगे है।
बता दे की गत 12 अगस्त को भगत राम सैनी की हत्या कर दी ज्ञी थी ओर धर्मपत्नी का PGI मे इलाज चल रहा है। ओर अभी तक पुलिस को बयान देने की स्तिथि मे नही है ओर पुलिस उनका होश मे आने का इन्तजार कर रही है। वही आज 3 अहम गिरफ्तारियों के बाद भगत राम सैणी की हत्या के जुर्म में सोमवार को एक और आरोपी राजू सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी शाहपुर थाना माछीवाडा तहसील समराला जिला लुधियाणा पंजाब को गिरफ्तार किया गया है आरोपी राजू सिंह का इस अभियोग में शामिल होना पाया जा रहा है।
