मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Today Times News Shimla— मौसम विभाग ने 14 व 15 जून को उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी बारिश हो सकती है जिसके कारण 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की भी चेतावनी जारी की है ऐसे में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इससे पहले 1 जून को उत्तराखंड व उत्तरकाशी टिहरी समेत चार जगहों पर बादल फटने से भारी नुकसान हुआ था। जिसके बाद मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे के लिए अलर्ट जारी कर दिया था। जिस
कारण शासन और प्रशासन पहले से ही अलर्ट हो गया है। इसके साथ ही स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स एसडीआरएफ की टीम को भी पहले से ही अलग-अलग जगह पर तैनात करवा दिया गया है।
एसडीआरएफ टीम के आईजी उत्तराखंड पुलिस संजय गुंज्याल ने का कहना है कि किसी भी स्िथति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम पूरी तरह से तैयार है। और जिन जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है वहां एसडीआरएफ की टीम को पहले से ही तैनात कर दिया गया है।
इससे पहले भी 2013 में प्रकृति उत्तराखंड में अपना कहर दिखा चुकी है। जून 2013 में बादल फटने की घटना ने प्राकृतिक आपका का रूप ले लिया था। जिसके कारण करीब 4500 से अधिक लोगों मौत हुई थी। जिस कारण काफी समय के लिए केदारनाथ धाम की यात्रा को भी रोक दिया था। अब एक बार फिर केदारनाथ पुरी को पुनः बसाने का काम जारी है।