Today Times Shimla— रोड सेफ्टी के जितने तरीके हो सकते हैं आपको अपनाना ही चाहिए। आप अगर टू-व्हीलर पर हों तो हेलमेट जरूरी हो ही जाता है। दुर्घटना के समय ये हेलमेट आपके वरदान साबित होता है। तभी तो सरकार हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करती है, जरूरत पड़ने पर इसे न पहनने के लिए फाइन भी रखती है ताकि किसी भी कीमत पर लोग हेलमेट पहनें। फिर भी लोग हेलमेट पहनने से कतराते हैं। इसे एक बोझ मानते हैं और इसे कैरी करना टेंशन समझते हैं। अब ऐसे लोगों के लिए एक खास तरह का एयरबैग हैलमेट बहुत काम का हो सकता है जो कि दुर्घटना के समय खुल जाता है और आपकी रक्षा करता है। हालांकि इसे फिलहाल साइकिल चलाने वालों के लिए ही बनाया गया है।
Check Also
जन्मदिवस, सालगिरह व स्मृति दिवस पर करें पौधारोपण : राज्यपाल
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने लोगों का आह्वान किया कि वे जन्मदिवस, सालगिरह तथा स्मृति दिवस …