Today Times Shimla — गूगल के रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल लेंस के रियल टाइम लुक अप और स्मार्ट टेक्स्ट सेलेक्शन फीचर को फिर से डिजाइन करके कैमरा एप्स के साथ जोड़ा गया है। गूगल लेंस में लुक आउट फीचर जुड़ जाने के बाद लेंस की मदद से जो भी आप देखेंगे,तो उसी समय उसकी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। इस फीचर के जुड़ जाने की वजह से बिना कुछ टाइप किए या बोले भी आप उसके बारे में जानकारी निकाल सकेंगे। बस आपको अपने स्मार्टफोन का कैमरा उस वस्तु पर फोकस करना होगा।
फोटो पर छपे हुए शब्द कर सकेंगे कॉपी-पेस्ट
यह तकनीक मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके और डिवाइस के इंटेलिजेंस और क्लाउड टीपीयू की मदद से लेंस को करोंडों शब्द पहचाने में मदद करता है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से ही संभव हो पाया है। गूगल ने पहले भी स्मार्ट सेलेक्शन के बारें में बताते हुए कहा कि इस तकनीक की मदद से आप फोटो पर छपे हुए शब्दों को भी कॉपी-पेस्ट कर सकेंगे।
एंड्रॉइड P बीटा पर उबलब्ध
रिपोर्ट के मुताबिक लेंस के इस फीचर की मदद से यूजर अब टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट्स पर टैप कर सकेंगे। गूगल का यह नया फीचर वनप्लस 6, सैमसंग गैलेक्सी एस8 के अलावा एंड्रॉइड P बीटा पर रन करने वाले स्मार्टफोन्स पर देखा गया है। इसका डाउनलोड फिलहाल उपलब्ध नहीं है, इसके लिए यूजर्स को इंतजार करना पड़ सकता है।