टुडे टाइम्स शिमला — राजधानी में सुबह सवेरे ही रोगीवाहन 108 का एक बड़ा हादसा तो टल गया, लेकिन इस हादसे में रोगीवाहन के चालक सहित एक को चोटें आई हैं। इन दोनों का इलाज आईजीएमसी में चल रहा है। वास्तव में सूचना मिली थी कि ढली में एक गंभीर को इलाज करवाने के लिए रोगी वाहन 108 की आवश्यक्ता है। आईजीएमसी से रोगी वाहन 108 रोगी को लेने के लिए निकला ही था कि डैंटल अस्पताल के समीप ही अनियंत्रित होकर नीचे वाली सड़क पर खड़े दो वाहनों पर गिर गया। इस हादसे में रोगी वाहन के चालक सहित दो घायल हो गए जबकि दो कारों को भी बुरी तरह से क्षति पहुंची है। पुलिस मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच कर रही है।
