पचास घर जल कर हुए राख
राहड़ू के कशाणी गांव के लोग मंगलवार रात को जब सोए थे तो उन्हें इसबात का आभास भी न था कि सुबह का मंजर उनकी बर्बादी लेकर आएगा। लगभग तीन बजे लगी आग ने पूरे गांव एक हिस्से को जला कर राख कर दिया है। आग शाॅट सर्किट से लगी बताई जा रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने घटना पर खेद प्रकट किया है। आग से करीब पचास घर पूर्ण तौर पर जल कर खाक हो गए हैं। बताया जा रहा है िकइस गांव में लगभग दो सौ घर थे जो पुरानी शैली के तहत देवदार की लकड़ी से बने हुए थे। साथ साथ सटे इन घरों में आग इस प्रकार फैली कि किसी को घर का सामान तक बाहर निकालने का अवसर नहीं मिला। आग की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों सहित दमकल वाहन जब तक घटना स्थल पर पहुंचे, आग गांव को बर्बाद कर चुकी थी। कड1ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रशासन ने प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है। जिलाधीष तथा पुलिस आधीषक शिमला भी घटला स्थन पर पहुंच राहत कार्यों का जायजा ले रहें हैं।
