टूडे टाईम्स (शिमला) अर्की विधानसभा सीट से नामांकन भरने के लिए मुख्यमंत्री वीर भद्र सिंह के समर्थकों में खासा उत्साह है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपने लावलश्कर के साथ अर्की स्थित कांग्रेस कार्यालय में पहुंच गए हैं। वह दौपहर 12 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री शालाघाट में चुनावी प्रचार को लेकर अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के अर्की से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अर्की ही नहीं जिला सोलन की पांचों सीटों पर कांग्रेस कार्यकतार्ओं में खासा उत्साह है।