कांग्रेस की स्क्रिनिंग समिति की बैठक राज्य की68 सीटों पर बात नहीं बन पाई है। बैठक में लगभग 53 सीटों पर सहमति बन चुकी है लेकिन 15 सीटों पर विवाद अभी भीजारी है। बैठक में कुछ सीटों को लेकर समिति के सदस्यों में मतभेद बने होने के कारण बैठक को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। शाम छह बजे बैठक पुन: आरंभ होगी।
बैठक के बाद भी नामों पर सहमति बनाने के प्रयास
बैठक चोहे समाप्त हो गई हो, लेकिन प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बनाने के प्रयास जारी हैं। दिल्ली में उपस्थित नेता प्रत्याशियों के नामों को लेकर एक दूसरे से मंथन करने जुटे हुए हैं। यह प्रयास जारी है कि आवंटन प्रक्रिया को इस प्रकार सुलझाया जाए कि कांग्रेस को कम से कम बगावत का सामना करना पड़े।
